बुलंदशहर, नवम्बर 19 -- नरौरा। नगर के मोहल्ला कर्मधर्म में बीती देर सायं एक किशोरी ने अपने घर में फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम को बुलाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। थाना प्रभारी गंगा प्रसाद राजपूत ने बताया कि मृतका उम्र करीब 17 वर्ष निवासी मोहल्ला कर्मधर्म में मृत अवस्था में मिली। पुलिस को परिजनों ने बताया कि घर में दुपट्टा के सहारे फांसी का फंदा लगा कर किशोरी ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। आत्म हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...