गुमला, जून 7 -- घाघरा। घाघरा थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार देर शाम एक 16 वर्षीय किशोरी ने पारिवारिक नाराजगी में जहर खा लिया। जानकारी के अनुसार पिता की डांट से आहत होकर किशोरी ने यह कदम उठाया। दरवाजा खोलकर उल्टी करते देख परिजनों को घटना की जानकारी हुई। तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया है। किशोरी की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...