फतेहपुर, अगस्त 19 -- गाजीपुर। थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार रात प्रेम प्रसंग के चलते एक किशोरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। प्रेमी युवक साथ में मौजूद था। किशोरी की हालत बिगड़ी देख युवक घबरा कर मौके से भाग गया और किशोरी के परिजनों को सूचना दे दी। परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान देर रात किशोरी की मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिये बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। एक गांव निवासी किसान की 16 वर्षीय पुत्री कक्षा 11 की छात्रा थी। किशोरी का गांव के ही एक युवक से प्रेम संबंध था। दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाई थीं। परिजनों को रिश्ता मंजूर नहीं था। जिसके चलते दोनों ने साथ में जान देने का फैसला ले लिया। रविवार दोपहर दोनों जंगल की ओर गए। वहीं छात्रा ने जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में उसने प्रेमी को भी जहर खा लेने के ...