गढ़वा, मई 22 -- मझिआंव, प्रतिनिधि। थानांतर्गत टरहे गांव निवासी सीताराम साव की लगभग 16 वर्षीया बेटी चंचल कुमारी ने अपने ही खपरैल मकान में फांसी लगाकर बुधवार शाम लगभग 4 बजे आत्महत्या कर ली। उसकी जून में शादी होने वाली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चिता से उतारकर शव को कब्जे में करने का प्रयास किया। उसपर मृतका के परिजनों ने शव उतारने से रोकते हुए उसकी बलपूर्वक अंत्येष्टी कर दी। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि घटना के वक्त मृतका की तीन बहनें घर पर ही मौजूद थीं। उसकी मां मायके गई थी। वहीं पिता गांव घर में किसी से निकले थे। उसके फांसी लगाने को लेकर परिवार का कोई सदस्य कुछ नहीं बोल रहा है। घटना के बाद परिजन शव की अंत्येष्टी के लिए बांकी नदी श्मशान घाट ले गए। चिता पर आग लगाने की तैयारी थी। उसी वक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस इं...