गढ़वा, फरवरी 25 -- भवनाथपुर। केतार थानांतर्गत परसोडीह गांव निवासी महेंद्र रजवार की 17 वर्षीया आरती कुमारी ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बारे में महेंद्र रजवार ने बताया कि दोपहर ढाई बजे बेटी आरती अपने घर में अकेली थी। कुछ देर के बाद जब उनकी छोटी बेटी घर गई तो देखी कि आरती उल्टी कर रही है। उसने उसे बताया कि वह जहर खा ली है। उसके बाद इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। अस्पताल में इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...