संभल, अगस्त 20 -- थाना क्षेत्र के गांव पीरबहादुर में बीती रात एक दर्दनाक घटना घटी। 17 वर्षीय किशोरी ने अपने ही कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया। घटना के मुताबिक, गांव निवासी शिशुपाल सिंह की बेटी सुधा कुमारी ने देर रात कमरे की कुंडी भीतर से बंद कर ली। मां मिथलेश देवी ने कई बार आवाज लगाई, लेकिन बेटी ने दरवाजा नहीं खोला। आशंका होने पर घबराई मां खेत पर मौजूद अपने पति के पास दौड़कर गई और घटना की जानकारी दी। पिता शिशुपाल तुरंत घर लौटे और दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन भीतर से कोई आवाज नहीं आई। घबराकर उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर थाना प्रभारी उमेश सिंह सोलंकी रात्रि करीब एक बजे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अं...