हापुड़, नवम्बर 6 -- थाना हापुड़ देहात पुलिस ने नाबालिग से छेड़छाड़ व अश्लील फब्तियां कसने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार व उनकी टीम ने बृहस्पतिवार को नितिन उर्फ पप्पी को उसके घर से गिरफ्तार किया। आरोपी गांव निवासी एक नाबालिग किशोरी के साथ रास्ते में छेड़छाड़ व अश्लील फब्तियां कसता था। चार नवंबर को भी आरोपी ने नाबालिग को रास्ते में रोककर छेड़छाड़ की और अश्लील फब्तियां कसी थी। इस मामले में नाबालिग की मां ने युवक के खिलाफ थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...