गोरखपुर, जुलाई 11 -- कैंपियरगंज। कैंपियरगंज क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी दिन दहाड़े घर से लापता हो गई। किशोरी की माता की तहरीर पर कैंपियरगंज पुलिस ने क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले आरोपित युवक पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही। किशोरी की माता ने तहरीर में बताया कि 5 जुलाई को दोपहर में 14 वर्षीय बेटी घर से चली गई। उसके मोबाइल पर मुकेश शर्मा नामक व्यक्ति ने गूगल पे पर रुपये भेजे थे। किशोरी 70 हजार रुपए भी साथ ले गई है। खोजबीन करने पर मालूम हुआ कि क्षेत्र एक गांव का रहने वाला विकास नाम का युवक मेरी बेटी को गोरखपुर ले गया है। जिस युवक ने पुत्री के मोबाइल नंबर पर गूगल पे से रुपये भेजे हैं। उसकी भी जांच कराकर कार्यवाही की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...