गाज़ियाबाद, मई 4 -- मोदीनगर। भोजपुर थानाक्षेत्र के गांव में रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी घर से जेवरात और नकदी लेकर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए तहरीर दी है। गांव निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उनकी पुत्री शुक्रवार को रखे लाखों रुपये की कीमत के के जेवरात और कुछ नकदी लेकर गायब है। काफी तलाश करने के बाद भी उसका पता नहीं चला है। पुलिस का कहना है कि किशोरी की तलाश की जा रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...