देवरिया, जून 24 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। उपनगर में 14 जून को घर से निकली किशोरी गायब हो गई। किशोरी के मां की तहरीर पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने पुलिस को दिए तहरीर में कही है कि मेरी नाबालिग बेटी 14 जून को सलेमपुर में किसी कार्य से दिन में 11 बजे के करीब गई थी। बेटी जब घर वापस नहीं लौटी तो हम सभी लोग उसका आसपास जगहों पर तलाश किए। लेकिन उसका पता नहीं चल सका। उपनगर स्थित एक मॉल में लगे सीसीटीवी फुटेज देखने पर वह 11 बजकर 55 मिनट पर उसी मॉल में दिख रही है। मेरे बेटे से मोबाइल पर एक बात भी हुई। लेकिन बात होने के बाद से उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है। इस मामले में किशोरी की मां के तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...