बागेश्वर, अगस्त 16 -- एक 15 वर्षीय किशोरी को पुलिस ने 11 घंटे के बाद खोज निकाला। वह पिथौरागए से बरामद हुई है। किशोरी की काउंसिलिंग कराई जा रही है। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के ने गुमशुदा नाबालिग के सकुशल बरामदगी के निर्देश दिए थे। 13 अगस्त से झिरौली थाने से एक लड़की लापता थी। उसकी माता ने 14 अगस्त को गुमशुदगी दर्ज कराई। बताया कि वह बिना बताए कहीं चली गई है। पुलिस ने धारा 140 (3) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया। एसपी के निर्देश पर गुमशुदा किशोरी की तलाश को टीम गठित की। सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। उसे पिथौरागढ़ जिले के थल से बरामद किया गया। सीडब्लूसी के समक्ष पेश किया। वहां से मिले आदेश पर सुरक्षा के दृष्टिगत बालिका को वन स्टाप सेंटर में रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...