हापुड़, नवम्बर 15 -- मैं तुझे उठा कर ले जाऊंगा और मेरा किसी से कुछ नहीं बिगड़ सकेगा। यह धमकी एक सिरफिरे युवक ने 12 साल की किशोरी को फोन पर दी है। आरोपी ने पूर्व में भी पीड़िता के साथ राह चलते हुए छेड़छाड़ की थी। धमकी से भयभीत पीड़िता के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। नगर के मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाए हैं कि 12 अक्टूबर को उसकी 12 वर्ष की बेटी बाजार से दुकान से सामान लेकर घर लौट रही थी। तभी नगर निवासी एक युवक ने उसकी बेटी को रास्ते में रोक कर छेड़छाड़ की। इस दौरान आरोपी ने उसकी बेटी को खींचने का प्रयास किया। शोर मचाए जाने पर आरोपी ने उसको जान से मारने की धमकी दी। इसको लेकर शिकायत की गई तो आरोपी भड़क गया। अब आरोपी ने उसकी बेटी को फोन पर सरेआ...