कौशाम्बी, नवम्बर 10 -- मंझनपुर, संवाददाता। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की किशोरी 28 अक्तूबर को संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थी। किशोरी के परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, रिश्तेदारियों में भी पता किया। इसी दौरान किशोरी की मां को मालूम हुआ कि दीवर कोतारी में रहने वाली रिश्तेदार राजरानी पत्नी स्व. भैरव ने उसकी बेटी को गायब करवा दिया है। राजरानी ने अपने रिश्तेदार राजकुमार पुत्र भंडारीलाल निवासी लोधन का पुरवा, पश्चिमशरीरा के साथ किशोरी को गायब करवाया है। प्यार का झांसा देकर राजकुमार किशोरी को अपने साथ ले गया है। मां की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...