शामली, नवम्बर 14 -- नगर के एक मोहल्ला निवासी युवक ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मोहल्ला दरबारखुर्द निवासी सुहैल उसकी नाबालिग बेटी के साथ फोन पर बातें करता था। कई बार उसे ऐसा करने से मना किया, तो आरोपी व उसके परिवार वाले धमकी देते थे। 11 नवंबर की रात करीब साढ़े तीन बजे वह परिवार के साथ सोया हुआ था। इस दौरान गेट खुलने होने की आहट हुई, तो उसने देखा की सुहैल और दो अन्य अज्ञात दो बाइकों पर आए, जो उसकी बेटी को ले जा रहे थे। बाद में आरोपी सुहैल के भाई आशु, भाभी इमराना और मां मीना ने उसे धमकी दी। मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...