रुडकी, जून 11 -- थाना क्षेत्र निवासी नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पिरान कलियर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक ने पांच जून को तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग बहन बिना बताए घर से कहीं चली गई हैं। उन्होंने एक युवक पर अपनी नाबालिग बहन को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी थी। एसओ रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने छह जून को किशोरी को बरामद कर लिया था। तभी से आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी गौरव निवासी सुनेटी गाढा थाना रामपुर मनिहारन सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ पोक्सो की धारा भी बढ़ाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...