बदायूं, नवम्बर 26 -- मूसाझाग। थाने के एक गांव में दूसरे समुदाय की किशोरी के पिता ने आरोप लगाया कि उनकी नाबालिग बेटी सोमवार रात खाना खाने के बाद कमरे में सोने चली गई थी। सुबह परिवार के लोग जागे तो वह कमरे में नहीं मिली। परिजनों ने रिश्तेदारी और गांव में तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। गांव के लोगों से जानकारी करने पर पता चला कि गांव का ही धीरज उनकी नाबालिग बेटी को अपने साथ बहला-फुसलाकर ले गया है। किशोरी के पिता का कहना है कि जब उन्होंने आरोपी के परिजनों सुभाष, अरुण और रामू से बेटी को वापस लाने की बात कही तो उन्होंने गालीगलौज करते हुए कहा कि जो करना है कर लो लड़की नहीं मिलेगी। पीड़ित की तहरीर पर धीरज, सुभाष, अरुण और रामू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना जल्द ही किशोरी को बराम...