नोएडा, जनवरी 27 -- नोएडा। किराये के घर में रह रही महिला किशोरी को लेकर फरार हो गई। काफी तलाश करने के बाद भी जब किशोरी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो परिजनों ने इसकी शिकायत सेक्टर-20 थाने की पुलिस से की। शिकायत में सेक्टर-17 के जेजे कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने बताया कि स्वाति तोमर नाम की महिला उसके घर पर किराये का कमरा लेकर रहती है। शनिवार को सुबह नौ बजे के करीब स्वाति शिकायतकर्ता की 15 वर्षीय बेटी को लेकर कहीं चली गई। अभी तक किशोरी और महिला वापस नहीं आई है। किशोरी की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस की एक टीम गठित कर दी गई है। शिकायतकर्ता के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...