रुडकी, फरवरी 20 -- आठ फरवरी को सुल्तानपुर क्षेत्र के एक गांव से एक युवक 15 वर्षीय नाबालिग को लेकर फरार हो गया था। मामले की जानकारी पर क्षेत्र के लोगों ने बड़ी संख्या में गांव पहुंचकर पुलिस से नाबालिग को बरामद करने की मांग की। इसके चलते गांव में तनाव होने पर पत्थरबाजी भी हुई थी। अगले दिन भी बड़ी संख्या में लोगों ने चौकी पुलिस पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया था। पुलिस की अलग-अलग टीमें किशोरी की तलाश में लगी हुई थी। इसके चलते 12 दिन बाद बुधवार को पुलिस ने किशोरी और आरोपी युवक वाजिद को सहारनपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। एसएसआई लक्सर कोतवाली मनोज गैरोला ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...