गोंडा, जुलाई 17 -- खरगूपुर, संवाददाता। किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने एक युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने पर दिए गए तहरीर में कहा है कि तीन दिन पहले आधी रात उसकी लड़की गायब हो गई। सुबह पता लगने पर परिजनों द्वारा खोज की जाने लगी। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि ग्राम पंचायत नगवा थाना उतरौला जनपद बलरामपुर का विनय पुत्र बेचन उसकी बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि अपहरण के मामले में आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...