पीलीभीत, जून 25 -- एक गांव निवासी ग्रामीण ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह उत्तराखंड में धान की रोपाई करने गया था। घर पर उसकी पत्नी और 16 वर्षीय पुत्री थी। उसकी गैर मजूदगी में गांव निवासी अजय कुमार पुत्री को बहला फुसला भगा ले गया। जानकारी मिलने पर वह घर लौटा, तो पता चला कि पुत्री अपने साथ कपड़े व अन्य सामान भी ले गईं है। इंक्पेक्टर प्रदीप बिश्नोई ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के बाद दोनों की तलाश शुरू कर दी गईं है। जल्दी ही किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...