गोरखपुर, दिसम्बर 14 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद। खोराबार थाना क्षेत्र के एक गांव से 15 वर्षीय किशोरी को रायबरेली जिले के युवक द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर खोराबार पुलिस ने शुक्रवार देर रात अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पिता के अनुसार 10 दिसंबर को दिन करीब 11 बजे उनकी नाबालिग बेटी घर से बिना बताए चली गई। किशोरी का रायबरेली निवासी अर्जुन कुमार से इंस्टाग्राम के जरिए संपर्क था और कई महीनों से बातचीत चल रही थी। मना करने के बावजूद युवक नहीं माना। पिता ने बेटी के साथ अप्रिय घटना की आशंका जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...