गोरखपुर, नवम्बर 23 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कैंपियरगंज क्षेत्र के एक गांव में 16 वर्षीय किशोरी से फोन पर बातचीत करने की शिकायत किए जाने पर गांव का ही युवक अगले दिन उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया। मामले में पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी मनोज साहनी के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। किशोरी की मां ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी से गांव का युवक मनोज साहनी फोन पर बात करता था। इसकी जानकारी होने पर वह पति के साथ युवक के माता-पिता से शिकायत करने गईं। परिजनों ने युवक को समझाने का आश्वासन दिया था। शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे आरोपी मनोज किशोरी को घर के पास से बहला-फुसलाकर भगा ले गया। परिजन काफी तलाश के बाद भी किशोरी का पता नहीं लगा सके। आरोप है कि घटना के बाद आरोपी भी गांव से फरार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...