कौशाम्बी, फरवरी 22 -- चरवा थाना क्षेत्र की एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। किशोरी अपने साथ नकदी के अलावा घर के गहने भी लेकर गई है। इस मामले में किशोरी के पिता ने एक युवक समेत उसके परिजनों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। चरवा थाना क्षेत्र की एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। पहले तो परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। किशोरी दस हजार रुपया नकद के अलावा सोने व चांदी के जेवर भी ले गई है। परिजनों ने मामले में शेखपुर रसूलपुर निवासी रोहित गौतम पर किशोरी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है। साथ ही रोहित गौतम, उसके भाई कुलदीप गौतम व उसकी बहन पर किशोरी को भगाने में सहयोग करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...