कौशाम्बी, मार्च 3 -- सरायअकिल थाना क्षेत्र की एक किशोरी रविवार की रात करीब दो बजे संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। परिजनों को जानकारी हुई तो उसकी खोजबीन शुरू की गई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। मामले की तहरीर किशोरी की मां ने सरायअकिल थाना पुलिस को देते हुए चांदबाबू पुत्र संजय कुमार निवासी चंदुपुर अमरायन के खिलाफ बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाया। साथ ही बताया कि किशोरी को युवक बाइक से ले गया है। बाइक विद्युत उपकेंद्र में खड़ी है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...