प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 5 -- अंतू, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के सड़वा चंडिका बाजार के पास स्थित एक गांव की 17 वर्षीय किशोरी इंटर की छात्रा है। किशोरी के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके भाई का बेटा नशेड़ी प्रवृति का है। वह उसकी बेटी को बहला फुसलाकर एक जनवरी को अपने साथ भगा ले गया। आरोपी उसकी बेटी के साथ की वीडियो फोटो भेजकर साथ रहने की बात कहता है। पिता ने बेटी के साथ अनहोनी होने की आशंका जाहिर करते हुए बेटी को बचाने की गुहार लगाई है। मामले में पुलिस ने पिता की तहरीर पर भतीजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। खबर हरिकेश मिश्र

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...