बदायूं, अगस्त 21 -- क्षेत्र के एक गांव से पांच दिन पहले कुछ लोग मंदिर में पूजा करने को गई किशोरी को बहला-फुसलाकर ले गए। किशोरी के पिता ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी बीती 15 अगस्त की शाम गांव के मंदिर पर पूजा करने को गई थी। तभी गांव निवासी वीरेंद्र के घर उनका दामाद अखिलेश, उसका भाई रुपेंद्र आया था। तीनों लोग मंदिर से किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...