उन्नाव, नवम्बर 6 -- पुरवा। मां की तहरीर पर किशोरी को बहला कर भगा ले जाने वाले युवक पर केस दर्ज किया गया है। कोतवाली के एक गांव की रहने वाली पीड़िता के मुताबिक शनिवार देर रात जब घर में सभी लोग सो रहे थे। तभी गांव का ही युवक विशाल ने उसकी बेटी को फोन कर घर आया और बहला कर उसकी 15 वर्षीय बेटी को कहीं भगा ले गया। घटना की जानकारी होते ही उसने पुलिस को फोन पर सूचना दी। घटना के बाद पड़ोस व नाते रिश्तेदारों में काफी तलाश बाद भी उसका कहीं कोई पता न चलने से परिजन परेशान हैं। बेटी संग किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं। पहले में भी युवक बेटी को भगा ले जाने का प्रयास कर चुका था। इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है, विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...