मिर्जापुर, अगस्त 19 -- जिगना। थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी को बहला फुसलाकर भगाने वाले आरोपी पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव निवासी एक व्यक्ति का आरोप हैकि बीते 17 अगस्त को बेटी मवेशियों के लिए चारा काटने गई थी। उसी दौरान थाना क्षेत्र के गोगांव गाँव निवासी मुख्तार, शमशेर, लियाकत व आसमां ने बहला फुसलाकर बाइक पर बैठाकर भगा ले गए। काफी खोजबीन के बाद बेटी को भगाने वालों का पता चलने पर जब वह उनके घर गए तो जान से मारने की धमकी देने लगे। कहाकि बेटी को अब भूल जाओ। इस संबंध में थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि तहरीर पर गोगांव निवासी एक महिला सहित चार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही किशोरी को बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...