रामनगर, अगस्त 8 -- रामनगर। मालधन चौड़ पुलिस चौकी ने एक किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोस्को एक्ट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। शुक्रवार को कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि आरोपी युवक बीते दिनों ग्राम प्रतापपुर निवासी गुरमीत सिंह ग्राम मालधन क्षेत्र से एक किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम का गठन किया गया। मालधन चौड़ पुलिस चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने आरोपी को आर्मी कैंप के पास से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...