रामनगर, जनवरी 21 -- रामनगर। पुलिस ने किशोरी को भगा ले जाने के आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। बीते दिनों रामनगर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी थी। उन्होंने कहा कि उसकी नाबालिग को एक व्यक्ति बहला फुसलाकर अपने साथ कहीं ले गया है। पुलिस मामले में केस दर्ज किया। कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि जांच में आरोपी की पहचान सुधांशु रावत पुत्र सोहन सिंह निवासी राम पार्क लोनी इलाइचीपुर गाजियाबाद यूपी के रूप में हुई। पुलिस टीम ने दिल्ली के कश्मीरी गेट तिलक गली से आरोपी सुधांशु को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से किशोरी को बरामद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...