रुडकी, जून 20 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी नाबालिक पुत्री इसी 18 जून को घर से लापता हो गई थी। शाम तक घर नहीं लौटने पर उन्होंने पूछताछ की तो पता चला कि खानपुर थाने के प्रहलादपुर गांव निवासी युवक ऋतिक पुत्र जोगेंद्र उसे बहलाफुसला कर अपने साथ ले गया है। बताया कि उसकी बेटी घर में रखे लगभग ढाई तीन लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने और बसेड़ी स्थित एक सीएससी सेंटर के जरिए उनके खाते से 10 हजार की नकदी भी निकालकर अपने साथ ले गई है। पुलिस ने आरोपी ऋतिक के खिलाफ पॉक्सों ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...