गाजीपुर, अगस्त 9 -- सिधागरघाट, हिन्दुस्तान संवाद। कासिमाबाद पुलिस ने एक नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगाने के मामले में पिता के तहरीर पर बिहार प्रांत के एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने थाने में शुक्रवार को तहरीर दिया कि नाबालिग लड़की पढ़ने के लिए स्कूल गई थी। जहां रास्ते से एक युवक बहला फुसलाकर लेकर फरार हो गया। पुलिस ने बिहार के समस्तीपुर के थाना हसनपुर निवासी हाथगांव के संदीप पासवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। निरीक्षक नंदकुमार तिवारी ने बताया कि किशोरी की तलाश हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...