प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 12 -- कुंडा, संवाददाता। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि उसकी 15 वर्षीय बहन 5 अप्रैल की शाम करीब छह बजे गांव का ही करमजीत बहका फुसलाकर भगा ले गया। वह अपने साथ घर में रखे 20 हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवरात लेकर गया है। पीड़ित का कहना है कि उसके मां की मौत हो चुकी है घर में केवल वह और उसकी बहन ही रहते थे। काफी खोजबीन के बाद भी उसका सुराग नहीं लगा। पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने करमजीत के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...