रुडकी, नवम्बर 21 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई। किशोरी के पिता ने मन्नाखेड़ी गांव के एक युवक पर बहला-फुसलाने और घर से सोने के गहनों की चोरी कर ले जाने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि नामजद किए गए आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 20 नवंबर की रात को उनकी 15 वर्षीय बेटी घर से लापता हो गई। पीड़ित ने बताया कि रात करीब एक बजे जब आंख खुली तो देखा कि कमरे का दरवाजा और घर का मुख्य गेट खुला पड़ा था। रात उसकी आसपास तलाश की, लेकिन कहीं सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्हें पता चला कि मन्नाखेड़ी गांव का राजेश किशोरी को बहला-फुसला कर अ...