संतकबीरनगर, जून 27 -- संतकबीरनगर। कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में वांछित अभियुक्त को गुरुवार को गिरफ्तार किया। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि 29 मई 2025 को आरोपी बहला -फुसला कर किशोरी को भगा ले गया था। पीड़ित पिता ने तहरीर देकर आरोपी पर केस दर्ज कराया था। सूचना पर चौकी इंचार्ज कांटे हरिकेश भारती ने कांस्टेबल सचिन के सहयोग से कुशीनगर के आरोपी को मैलानी मोड़ से गिरफ्तार किया।पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए आरोपी को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...