सोनभद्र, दिसम्बर 14 -- कोन, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना कोन क्षेत्र के एक गांव से किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला सामने आया है। पीड़िता पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। पीड़िता के पिता ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि घटना 4 अक्टूबर 2025 की है। उस दिन दोपहर करीब तीन बजे वह काम के सिलसिले में घर से बाहर गए हुए थे। उनकी 17 वर्षीय पुत्री अपने भाइयों के साथ घर पर मौजूद थी, जबकि उनकी पत्नी खेत में काम करने गई हुई थी। शाम को जब दंपती काम करने के बाद लौटकर घर पहुंचे तो उनकी पुत्री घर पर नहीं मिली। काफी खोजबीन के बाद जानकारी हुई कि गांव का ही एक युवक उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पीड़ित पिता ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर उन्होंने युवक के परिजनों से बातचीत की। इस पर परिजनों ने कार्रवाई न करन...