कौशाम्बी, अगस्त 19 -- अलीगढ़ के अधेड़ को किशोरी को बेचकर शादी कराने वाले भाई-भाभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया था। इस मामले में किशोरी के रिश्तेदार भी शामिल हैं। रिश्तेदारों पर भी पुलिस जल्द ही कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। संदीपन घाट थाना क्षेत्र की एक महिला ने करारी थाना पुलिस में अपने बेटे सुजीत व उसकी पत्नी रीतू के खिलाफ केस दर्ज कराया था। महिला का आरोप था कि उसका बेटा सुजीत करारी के अर्का गांव में स्थित अपनी ससुराल में रहता है। सुजीत उसकी 14 वर्षीय बेटी को अपने साथ ससुराल बुलाकर ले गया था। इसके बाद सुजीत व उसकी पत्नी रीतू ने किशोरी को अलीगढ़ के इगलास क्षेत्र के मोहोकमपुर निवासी सत्येंद्र पुत्र बनवारी के हाथ चार लाख में बेच दिया। इतना ही नहीं किशोरी की जबरन शादी भी सत्येंद्र से कर...