बदायूं, अक्टूबर 13 -- हजरतपुर। क्षेत्र के एक गांव में किशोरी को पड़ोस का युवक बहलाफुसलाकर ले गया। काफी तलाश के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला तो परिजन थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा कर कार्रवाई की मांग की। 18 सितंबर को किशोरी घर से अचानक लापता हो गई थी। परिजनों को बाद में पता चला कि पड़ोस में रहने वाला भूपेंद्र सिंह पुत्र विक्कर सिंह, जो खेती करता है, उसे अपने साथ ले गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...