शामली, अप्रैल 29 -- किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में दो भाइयों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया। गांव पावटीकलां निवासी युवक ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया कि 27 अप्रैल की दोपहर करीब तीन बजे उसकी 17 वर्षीय बहन घर से कपड़े ठीक कराने के लिए टेलर के पास जा रही थी। अरोप है कि तभी संदीप व उसका भाई सूरज निवासी मोहल्ला नई बस्ती पट्टी चौधरान बड़ौत जनपद बागपत उसकी बहन को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए। पता चलने पर उसने आरोपी सूरज से फोन के माध्यम से संपर्क किया, तो उसने कार्रवाई करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। उसने बहन के साथ अनहोनी की आशंका जताई है। मामले में पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...