संभल, दिसम्बर 14 -- चन्दौसी। कोतवाली के एक गांव से किशोरी को शहर के मोहल्ले का एक युवक बहला-फुसला कर भगा ले गया। किशोरी की मां ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। किशोरी की मां ने बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री को घटिया गेट निवासी एक युवक बहला फुसलाकर ले गया है। महिला का आरोप है कि 13 दिसंबर की रात 1 बजे आरोपी युवक अपने बहनोई व दो अन्य लोगों को साथ लेकर घर में नाजायज तमन्चा लेकर घुस आया। जबरदस्ती लड़की को उठाकर ले गया है। धमकी दी है कि कोई कार्यवाही की तो तेरे परिवार का नाश कर दूंगा। युवक के अपराधी होने के कारण पुत्री उसके साथ रहने को तैयार नहीं है। वह पुत्री को कहाँ ले गया है। इसकी जानकारी उसके किसी परिजन को नहीं है। युवक ने पुत्री से अवैध रूप से शादी कर ली है। महिला ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...