गंगापार, दिसम्बर 23 -- सैदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। उतरांव थाना के एक गांव की किशोरी को हंडिया थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक शादी का झांसा देकर भगा ले गया। मामले में किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी है। बीते 18 दिसंबर की रात्रि किशोरी बिना किसी को बताए घर से गायब हो गई। परिजनों ने रिश्तेदारी व अन्य संभावित स्थानों पर काफी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चल पाया। पता करने के दौरान किशोरी के परिजनों को जानकारी मिली कि हंडिया थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक किशोरों को बहलाकर भगा ले गया है। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्जकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...