मुरादाबाद, मई 5 -- मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र निवासी ग्रामीण ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी 16 साल की है। आरोप लगाया कि गांव के ही राजेश और जितेंद्र 28 अप्रैल की शाम किशोरी को बहलाफुसला कर अगवा कर ले गए। उस समय किशोर घेर में काम करने गई थी। ग्रामीण ने आशंका जताई कि दोनों युवक उसकी बेटी के साथ अनहोनी कर सकते हैं। एसएचओ कटघर संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। किशोरी की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस टीम प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...