मिर्जापुर, नवम्बर 11 -- हलिया। किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले युवक पर हलिया पुलिस ने मंगलवार मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अपह्रत किशोरी की तलाश में जुट गई है। हलिया थाना क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने तहरीर देकर बताया कि 17 वर्षीय पुत्री आठ नवंबर की रात घर में अकेली थी। देर रात जब घर पहुंचे तो किशोरी लापता थी। आस-पास गांव और रिश्तेदारों के यहां तलाश किए, लेकिन कुछ पता नहीं चला। काफी खोजबीन के दौरान के पता चला कि किशोरी को एक युवक बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है। मंगलवार को मां ने हलिया थाने में नामजद आरोपी के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मां की तहरीर पर नामजद आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ...