लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 10 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव में किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला सामने आया है। किशोरी के पिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर जिला सीतापुर निवासी एक युवक पर आरोप लगाया है। क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसकी करीब 12 वर्षीय पुत्री को अजय कुमार पुत्र स्वर्गीय चमन निवासी मोहल्ला बेहटी, लहरपुर, जिला सीतापुर बीती 7 अक्टूबर की रात बहला-फुसलाकर भगा ले गया। परिजनों के अनुसार, किशोरी घर से 39,000 नकद, एक जोड़ी चांदी की पायल, सोने के एक जोड़ी टप्स तथा अपना आधार कार्ड भी साथ ले गई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अजय कुमार के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...