बुलंदशहर, नवम्बर 7 -- नगर क्षेत्र से एक किशोरी को दो युवकों ने बहला फुसलाकर अगवा कर लिया। पीड़ित पक्ष ने अनहोनी की आशंका जताते हुए किशोरी की बरामदगी की गुहार लगाई है। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में मोहल्ला साठा निवासी पीड़ित व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि उनकी भतीजी की उम्र करीब 14 वर्ष है। आरोप है कि 5 नवंबर को आरोपी राहुल व जितेंद्र पुत्र प्रेमपाल निवासी अनूपशहर रोड उनकी भतीजी को बहला-फुसलाकर ले गया। भतीजी को सभी संभावित स्थानों पर तलाश किया गया, किंतु उसका पता नहीं चल सका है। ऐसे में उसके साथ अनहोनी की आशंका है। पीड़ित पक्ष ने लापता भतीजी को सकुशल बरामद करने की गुहार लगाई है। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि किशोरी की बरामदगी के लिए पुलिस ...