सीतापुर, अप्रैल 22 -- तंबौर। थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस में एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि किशोरी को बरामद कर आरोपी की तलाश की जा रही है। थाना तंबौर इलाके के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री को रेउसा थाना इलाके के एक गांव निवासी युवक 17 अप्रैल को बहला फुसलाकर भगा ले गया। मामला उस वक्त पेश आया जब वह अपनी पत्नी की दवा लेने गया था। वरिष्ठ उपनिरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने बताया कि किशोरी को बरामद कर लिया गया। आरोपी अभी फरार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...