बदायूं, फरवरी 21 -- सदर कोतवाली के एक मोहल्ले की रहने वाले महिला ने नाबालिग बेटी का बहला कर एक युवक पर ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। किशोरी की मां का आरोप है कि शहर का रहने वाला एक युवक अपने परिवार वालों की रजामंदी से उनकी बेटी का अपने साथ ले गया है। उन्होंने बेटी की काफी तलाश की लेकिन को पता नहीं चल सका है। पीड़िता ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर बेटी को बरामद करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने भी पीड़िता का न्याय का भरोसा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...