बदायूं, फरवरी 23 -- जिले के सहसवान कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने नाबालिग बेटी का बहला कर ले जान का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। किशोरी के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी का बहला कर ले गया। उनकी बेटी घर में रखे 50 हजार रुपये, सोने-चांदी के गहने भी साथ ले गई है। परिवार के लोगों ने काफी तलाश की लेकिन बेटी का कोई पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर केस दर्ज करा कर बेटी का बरामद करने की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...