फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 27 -- कायमगंज, संवाददाता नगर से सटे एक गांव निवासी ग्रामीण की 14 वर्षीय बेटी 26 नवंबर लगभग 6 बजे घर से अचानक लापता हो गई। काफी खोजबीन के बावजूद उसका कोई पता नहीं चल सका। पिता का कहना है कि उसकी बेटी इससे पहले भी तीन बार घर से जा चुकी है। उन्होंने आशंका जताई है कि उनकी पुत्री का प्रेम प्रसंग हनी निवासी अज्ञात के साथ एक वर्ष से चल रहा है। पिता का कहना कि एक बार दोनों को साथ देखा गया था और लड़की के मोबाइल से उनकी चैटिंग भी मिली थी। इसी आधार पर पिता ने युवक पर बेटी को बहला-फुसलाकर गायब करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज हर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...