फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 17 -- कायमगंज, संवाददाता थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी के लापता होने पर पीड़ित पिता ने गांव के ही युवक पर बहला-फुसलाकर पुत्री को ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने पुलिस को बताया कि उनकी 13 वर्षीय पुत्री 10 दिसंबर की रात करीब 11 बजे अचानक घर से गायब हो गई। आरोप है कि गांव का ही प्रदीप उसे बहला-फुसलाकर ले गया। जब पीड़ित ने प्रदीप के भाई कुलदीप से शिकायत की तो उसने गाली-गलौज की। ग्रामीण ने यह भी बताया कि इससे पहले भी प्रदीप उनकी पुत्री को ले गया था, जिसे खोजबीन के बाद वापस घर लाया गया था। घटना से परेशान होकर पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी और आरोपितो की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...